सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए,अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं।
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती,कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती,मिले जो प्यार तो कदर करना,क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।