Propose Day 2023 : प्रपोज डे स्पेशल शायरी

| Sakal

सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए,अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं।

| Sakal

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।

| Sakal

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।

| Sakal

गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।

| Sakal

बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती,कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती,मिले जो प्यार तो कदर करना,क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।

| Sakal

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए। 

| Sakal