14 सप्टेंबर 1949 रोजी हिंदी भाषेला राजभाषेचा दर्जा देण्यात आला. त्या दिवसापासून दरवर्षी 14 सप्टेंबर संपूर्ण भारतात हिंदी दिवस म्हणून साजरा केला जातो. हिंदी दिवसानिमित्त प्रत्येकजण एकमेकांना शुभेच्छा पाठवित असतात. आज आम्ही तुम्हाला काही हटके शुभेच्छांचे मेसेज सांगणार आहोत जे तुम्ही Whatsapp, Facebook, किंवा सोशल मीडियावरुन आपल्या जवळच्या लोकांना पाठवू शकता. चला तर जाणून घेऊया. (Hindi Diwas Quotes, Wishes and Shayari)
1. हिन्दी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है
हॅपी हिंदी दिवस
2. हिन्दुस्तान की है शान हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी.
हॅपी हिंदी दिवस
3. हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी,
एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी.
हिंदी दिवस की बधाई
4. हिन्दी है तो हैं हम,
बिन हिन्दी हम क्या हैं,
हिन्दी से बढ़ती देश की शान,
इससे ही होगा हमारा समान
हिंदी दिवस की बधाई
5. हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई
आपस में ये सब भ्राता हैं
है हिंदी जिसके कारण ही
आपस में इनका नाता है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
6. हिन्दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
7. हिन्दी मेरा इमान है, हिन्दी मेरी पहचान है।
हिन्दी हूं मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है।।
हिन्दी दिवस की शुभकामना
8. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी।
हिन्दी दिवस की शुभकामना
9. निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है।
हिन्दी दिवस की शुभकामना
10. हिन्दी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।
हिन्दी दिवस की शुभकामना
सकाळ+ चे सदस्य व्हा
ब्रेक घ्या, डोकं चालवा, कोडे सोडवा!
शॉपिंगसाठी 'सकाळ प्राईम डील्स'च्या भन्नाट ऑफर्स पाहण्यासाठी क्लिक करा.
Read latest Marathi news, Watch Live Streaming on Esakal and Maharashtra News. Breaking news from India, Pune, Mumbai. Get the Politics, Entertainment, Sports, Lifestyle, Jobs, and Education updates. And Live taja batmya on Esakal Mobile App. Download the Esakal Marathi news Channel app for Android and IOS.